Asarfi

Ballia : सामान्य प्रसव में फंसा बच्चा, आपरेशन द्वारा बचाने का डॉक्टरों की टीम ने किया सफल प्रयास

width="500"


बेल्थरा रोड (बलिया)।
स्थानीय सीएचसी सीयर में अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में महिला सर्जन डॉ. पल्लवी सिंह, बेहोशी चिकित्सक डॉ. चन्दन सिंह राठौर तथा महिला चिकित्सक डॉ. पूजा सिंह की संयुक्त टीम द्वारा सामान्य प्रसव में फंसे बच्चे को आपरेशन द्वारा सोमवार की शाम करीब 4ः30 बजे जिन्दा हालत में बचाने का सफल प्रयास किया गया। इस प्रयास में बच्चे का सिर पीछे की तरफ लंबा हो गया था। यह प्रसव का केश रूबी देवी पत्नी अभय निवासी ग्राम भीमहर ब्लॉक नवानगर को उसके मायके पशुहारी से लाई गई थी, जिसका पहला बच्चा पुत्र के रूप में सफल आपरेशन के बाद सही सलामत मिला। चिकित्सकों ने बच्चे को एनआईसीयू में कड़ी निगरानी के बीच रखा था। इस सफल प्रयास के लिए अस्पताल के मरीजों के बीच निःशुल्क ऑपरेशन की चर्चा में चिकित्सक टीम की प्रशंसा की जा रही थी। इसके अतिरिक्त दिन में करीब 11ः30 बजे उभांव थाना क्षेत्र के भुअरा खुट निवासी शिखा पत्नी राहुल सिंह को भी सफल आपरेशन द्वारा प्रथम बच्चा के रूप में पुत्र रत्न की प्राप्ती हुई। आपरेशन के दौरान सहयोग में स्टाफ नर्स दीपा, नीलम सिंह, वार्ड ब्वॉय चंद्रभान यादव, दिनेश उपाध्याय तथा राजू शामिल रहे।
जयप्रकाश बरनवाल

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *