बिहार विस चुनाव : सभी 90 हजार 712 बूथों से लाइव वेब कास्टिंग की तैयारी

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले एवं दूसरे चरण के मतदान के दौरान सभी 90 हजार 712 बूथों से लाइव वेब कास्टिंग होगी। इसमें बूथों पर जाते हुए कतारबद्ध मतदाता और मतदान कक्ष में प्रवेश के पहले अपने मतदाता पर्ची एवं इपिक या पहचान पत्र दिखाते हुए अंगुली पर स्याही लगाते हुए दिखाई देंगे। यह बिहार विधानसभा चुनाव में पहला मौका होगा जब सभी बूथों पर लाइव वेब कास्टिंग के इंतजाम किये जाएंगे।
बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल ने लाइव वेब कास्टिंग के लिये सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिये निर्देश दिये है। मतदान के दिन सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वेब कास्टिंग होगी। मतदान की एक-एक तस्वीर रिकार्ड की जाएगी। इसके लिय सभी जिलों में लाइव वेब कास्टिंग की अलग से टीम बनाई गई है। वहीं 127 बूथों पर नाव से मतदान कर्मी भेजे जाएंगे।

