Ballia : सहायक अध्यापक का निधन, शिक्षा जगत ने व्यक्त की संवेदनाएं
मृतक राकेश सिंह

बेरुआरबारी (बलिया)। शिक्षा क्षेत्र बेरुआरबारी के प्राथमिक विद्यालय बभनौली पर तैनात सहायक अध्यापक राकेश कुमार सिंह का निधन मेदांता अस्पताल लखनऊ में हो गया। इसकी सूचना मिलते ही जहा परिजनों में कोहराम मच गया वही शिक्षा जगत स्तब्ध हो गया। युवा शिक्षक के अचानक मौत की खबर मिलते ही सैकड़ों शिक्षक व क्षेत्रवासी उनके पैतृक गांव कैथवली पहुंच शोक संवेदना व्यक्त की। शिक्षक की पत्नी निशा सिंह, बेटे साहित्य सिंह 13 वर्ष, सानिध्य सिंह 11 वर्ष के करुण-क्रंदन से वहा सबकी आंखे नम हो गई। कैथवली निवासी राकेश कुमार सिंह (45) का अचानक 27 जून को ब्रेन हेमरेज हुआ था।
परिजन उन्हें तत्काल वाराणसी, फिर लखनऊ ले गये। उपचार के दौरान मंगलवार की तड़के उनका निधन हो गया। शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के प्राथमिक व उच्चप्रथमिक विद्यालयों में शोक सभा आयोजित कर विद्यालय बंद कर दिया गया। शोक संवेदना व्यक्त करने वाले में समाजसेवी दीपक सिंह, ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह, मंत्री संजय दुबे, उमेश सिंह, व्यास मुनि यादव, दुष्यंत सिंह, संतोष सिंह, शैलेन्द्र यादव, अभय सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, मुन्ना चौरसिया, विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

