Asarfi

Ballia : पति ने ट्रेन से कटकर तो पत्नी ने फांसी पर लटककर दी जान

width="500"

रेवती। स्थानीय थाना क्षेत्र के रेवती सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के बीच कुआंपीपर रेलवे क्रॉसिंग से पूरब गुरूवार की सुबह छपरा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात मृतक युवक की पुलिस द्वारा देर सायं शिनाख्त कर ली गई। मृतक का नाम रितेश यादव (23 वर्ष) पुत्र नरेश यादव निवासी कस्बा रेवती वार्ड नं 13 बताया जाता है। इसी दौरान गुरूवार को ही सायं रेवती बैरिया मार्ग के पचरुखिया मार्ग तीन मुहानी स्थित एक व्यक्ति के मकान में एक युवती का शव पंखा के हुक से लटकते हुए पुलिस ने बंद कमरे के दरवाजे को तोड़कर कब्जे में लिया।

घटना की जानकारी होते ही लोगों में सनसनी फैल गई। पुलिस द्वारा छानबीन तथा पूछताछ किए जाने के बाद पता चला कि उक्त मृतक युवक रितेश एवं पंखे के हुक से लटकी युवती नीतू सिंह (22 वर्ष) पुत्री राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम लमुही थाना रेवती,दोनों आपस में पति-पत्नी के रूप में उक्त मकान में रह रहे थे। शवों के मिलने के पश्चात पुलिस ने नगर के वार्ड नं 13 निवासिनी मृतक की मां मीरा देवी से पूछताछ किया तो उसने बेटे रितेश तथा मृतका के शवों की पहचान कर लिया।

दूसरे जगह रिश्ता तोड़ नीतू से रितेश ने किया था शादी
मृतक के मां ने बताया कि बीते दुर्गा पूजा में हम लोग रितेश की शादी कहीं दूसरी जगह तय किए थे लेकिन रितेश ने नीतू के साथ शादी कर लिया और पहले बलिया किराए का रूम लेकर उसमें नीतू को रख कर बाहर कमाने चला गया कुछ दिन पहले फोन करके नीतू ने रितेश को बुलाया तथा रेवती में पचरुखिया मार्ग के कोने पर एक मकान में किराया का कमरा लेकर रहने लगे। आसपास के किराएदारों का मानना है कि दोनों के बीच आपसी विवाद कुछ दिनों से चल रहा था। इसी बीच बृहस्पतिवार की सुबह लड़का कथित नीतू के साथ विवाद के बाद घर के बाहर निकल गया। बाद में पता चला कि रितेश ट्रेन की चपेट में आकर कट गया है।

इधर पत्नी ने कमरे में लगायी फांसी
उधर सुबह से ही नीतू का घर का दरवाजा अन्दर से बंद था शाम तक दरवाजा नहीं खुलने के बाद आस पास के किराएदारों ने मकान मालिक को सूचना दिया। मकान मालिक के द्वारा पुलिस को सूचित किए जाने के बाद मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक प्रभाकर शुक्ल ने पहले दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो उसे तोड़कर अंदर गए तो देखा की युवती का शव पंखा के हुक से लटक रहा था। पुलिस ने शव को उतरवा कर कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय को भेज दिया। शुक्रवार को दोनों ही मृतकों का पोस्टमार्टम होना है। इस घटना से दोनों परिवारों के परिजनों में शोक छाया हुआ है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *