Asarfi

Ballia : पुलिस का अभियान : नारी सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक

width="500"


बलिया।
शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर पुलिस अधीक्षक बलिया विक्रान्त वीर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी/दक्षिणी) के पर्यवेक्षण में ’’मिशन शक्ति अभियान के फेज-5’’ के तहत बलिया में 03 अक्टूबर 2024 को थाना रेवती अन्तर्गत मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल पचरुखिया ढाला व थाना दोकटी अंतर्गत रामनाथ पाठक इन्टर कालेज व थाना चितबड़ागांव अंतर्गत राजकीय बालिका इन्टर कालेज व थाना भीमपुरा अंतर्गत जे०एच० एस०एस० इंटर कॉलेज व थाना बांसडीह रोड अंतर्गत हॉली चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में पुलिस की पाठशाला में बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक कर उनकी सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता करना, सार्वजनिक स्थानो पर घूम रहे शोहदो को चेतावानी देना, महिलाआंे से संबंधित अपराध व अपराध से संबंधित सजा के बारे में जागरुक करना, सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहो व साइबर क्राइम के विषय में व महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय मे पुलिस की पाठशाला लगाकर जागरूक किया गया। मिशन-शक्ति-अभियान के तहत जनपद के समस्त थानों द्वारा पुलिस की पाठशाला, चौपाल लगाकर जागरूक कर गुड टच बैड टच के विषय में महिलाओं, छात्राओं को जागरुक किया गया। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न थानों की एन्टी रोमियो टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर वर्तमान में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए बताया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें। यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराये।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *