Ballia : जीबी हीरो एवं गोपाल जी हीरो के संयुक्त तत्वावधान में निकली तिरंगा यात्रा

बलिया। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में देशभक्ति का अद्भुत उत्साह देखने को मिला। यह पावन दिवस माँ भारती की अखंड आभा और अमर शहीदों की अटूट आस्था का प्रतीक है। वीर हुतात्माओं को नमन करते हुए सभी ने संकल्प लिया कि न्याय, समता, आत्मनिर्भरता और उत्कर्ष पर आधारित उस भारत का निर्माण किया जाएगा, जिसका स्वप्न हमारे बलिदानियों ने देखा था।

इसी क्रम में ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ जीबी हीरो एवं गोपाल जी हीरो के संयुक्त तत्वावधान में 51 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा एक्सट्रीम मोटरसाइकिलों पर निकाली गई, जिसमें युवाओं ने हाथों में लहराते तिरंगे के साथ देशभक्ति और एकता का संदेश दिया।
यात्रा के दौरान ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ और ‘विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को दोहराया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं, सामाजिक संगठनों एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

