Asarfi

Ballia : गंगा दशहरा पर गंगा स्नान से 10 प्रकार के पापों का होता है नाश

width="500"

बलिया। शहर से सटे माल्देपुर मोड़ के सामने गंगा संगम तट पर गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह प्रत्येक दिन गंगा स्नान करने वाले गंगा भक्तों द्वारा रूद्राभिषेक, गंगा पूजन, गंगा आरती सहित हनुमान चालीसा, गंगा चालिसा, सुन्दरकांड का पाठ आदि सम्पन्न किया गया।

इसी क्रम में आयुष डाक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन उ.प्र.के प्रदेश अध्यक्ष डा.राम सुरेश राय ने गंगा दशहरा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज गंगा स्नान करने से मन वाणी, शरीर द्वारा जाने या अनजाने में किए गए दस प्रकार के पापों का क्षय होता है। आज ही मां गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ और महाराजा भगीरथ की तपस्या से सागर के किनारे पहुंच कर महाराजा सगर के साठ हजार पुत्रों को सद्गति प्रदान की। इस अवसर पर गंगा समग्र समिति के पं मदन मिश्र, आचार्य अमित कुमार पाण्डेय, शारदानंद चौबे, गणेश मिश्र, तेजनारायण मिश्र, रामदेव वर्मा, रामप्रवेश राय, धर्मराज, जितेन्द्र कुमार सिंह सहित हजारों की संख्या में गंगाभक्तों ने माल्देपुर, खोरीपाकड़, सर्फुद्दीनपुर, मुबारकपुर घाटों पर स्नान किया और गंगा पूजन में सम्मलित रहे।

डा.राम सुरेश राय ने बताया कि माल्देपुर से मुबारकपुर तक गंगा कटान रोकने के लिए ठोकर और बंधा बनाए जाने से स्नानार्थियों को नीचे गंगा स्नान में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, हजारों भक्त पीपा पुल से पार होकर दूसरे तट पर स्नान किए जो परम्परा के बिपरित रहा क्योकि गंगापार करके स्नान करना नहीं होता। डा.राम सुरेश राय सहित तमाम गंगा भक्तों ने सिचाई विभाग तथा जल संसाधन विभाग के सम्बन्धित मंत्री तथा बलिया सदर के विधायक मंत्री माननीय दयाशंकर सिंह से इन घाटोंपर जनहित में पक्का घाट बनाने की मांग की तथा कार्यदायी संस्था को आदेश देने का आग्रह किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *