Ballia : नवागत खंड विकास अधिकारी ने कार्यभार किया ग्रहण

बांसडीह (बलिया)। नवागत खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार शर्मा ने गुरुवार को बांसडीह ब्लाक में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। प्रथम दिन ही उनके द्वारा विकास खंड में रुके हुए कार्यों का संपादन शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पारदर्शिता, कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी मेरा मूल मंत्र है। किसी भी कीमत पर मैं पारदर्शिता और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करूंगा। शासन के निर्देशानुसार समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना मेरा लक्ष्य होगा। मनोज कुमार गोरखपुर से स्थानांतरण पर बलिया आये हैं। जनपद में उनकी बांसडीह खंड विकास अधिकारी के पद पर पहली तैनाती है।
विजय गुप्ता

