Ballia : सीनियर कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन सम्पन्न

आहिल रजा खान अपने माता पिता व जनपद का नाम किया रोशन
बलिया। ग्लोबल सिंशिकाई सिटोरियों कराटे फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में 22वाँ ऑल इंडिया इंटर स्कूल एवं सीनियर कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन 28, 29 दिसंबर 2024 को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के इनडोर स्टेडियम वाराणसी में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में बलिया शोतोकान कराटे एसोसिएशन के खिलाड़ी आहिल रजा खान अपने 9 वर्ष आयु 50 भार में काता में ब्रॉज कुमिते में गोल्ड जीत कर अपने एसोसिएशन तथा बलिया एवं माता पिता का नाम रौशन किया हैं।

इनको सिंशिकाई सिटोरियों कराटे फेडरेशन एवं कराते इण्डिया ऑर्गनाईजेशन के रेफ्री कमीशन के चेयरमेन हँसी प्रेमजीत सेन ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इसकी जानकारी एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सेंसई कमल यादव ने दी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ0 कुंवर अरुण सिंह, महासचिव एल बी रावत, कोषाध्यक्ष सुमित पाठक ने इस खिलाड़ी को उनके जीत पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनायें दी।
लाल बाबू रावत

