Ballia : मेडिकल कालेज के निर्माण में यदि विलंब है तो जिला जेल का जनता को करायें दर्शन

रोशन जायसवाल,
बलिया। एक वर्ष से कैदियों से खाली पड़ा जिला कारागार को लेकर अब बलियावासी अपना सुझाव देना शुरू कर दी है। सुझाव यह आ रहा है कि जब मेडिकल कालेज के निर्माण में विलंब है और जेल भी पूरी तरह से खाली है ऐसे में जहां क्रांतिकारी बंदी बनाये गये थे उस स्थल को लोग देखना चाहते है। साथ ही वह भी देखना चाहते है कि किस तरह से कैदी बंदी बनकर जेल कर अपना जीवन यापन करते थे। कैसे खाते पीते और सोते थे। ऐसे में जनता की शासन और प्रशासन से मांग है कि सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक 10 रूपये टिकट के साथ लोगों को जिला जेल के अंदर इंट्री दी जाए जिससे वे आजादी के पहले का बना जेल का दर्शन कर सके। साथ ही बगल में महिला बैरक का भी लोग देख सके कि किस तरह से महिलाएं बंदी बनायी गयी थी।
बतातें चले कि मेडिकल कालेज के निर्माण को लेकर जिला जेल को खाली करा दिया था यहां के कैदी मऊ और आजमगढ़ शिफ्ट कर दिये गये। लेकिन बंदी रक्षक और डिप्टी जेलरों की नियुक्ति अभी भी जिला कारागार में बनी हुई है। वह इसलिये कि अभी भी जिला जेल में जरूरी कागजात व सामान कार्यालय में मौजूद है। इसलिये बंदी रक्षकों की ड्यूटी कायम है। यदि जिला कारागार को कुछ दिनों के लिये आम जनता के लिये खोल दिया जाए तो लोग जेल के अंदर जाकर क्रांतिकारियों के बंदी गृह का अवलोकन कर सकते है।

