Asarfi

ballia : अज्ञात कारणों से साड़ी की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

width="500"

रसड़ा (बलिया)। कस्बा के कोटवारी मोड़ के समीप वार्ड नंबर तीन बुधवार देर रात को एक साड़ी की दुकान में अज्ञात कारण आग लगने से हजारों रुपए साड़ी जलकर खाक हो गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिससे दुकान में रखी लाखों रुपए की साड़ी जलकर खाक हो गई। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय अग्निशमन विभाग कर्मी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया। तब कहीं जाकर आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। घटना रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कोटवारी मोड़ स्थित की है।
बताया गया है कि डेहरी के रहने वाले आकाश कुमार सिंह कोटवारी मोड़ स्थित कपिल संन्स नाम से साड़ी की दुकान चला रहे है। जिसमें साड़ियों के साथ-साथ लहंगा सलवार सूट, कपड़े भी रखे हुए थे। बुधवार देर रात को उनके दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिससे दुकान में सीजन के अनुसार रखे गए साड़ी, लहंगा, चुनरी सहित लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों के सूचना पर आकाश सिंह डेहरी से रसड़ा कोटवारी मोड़ आए और उन्होंने शटर खोलकर देखा तो दुकान के अंदर भीषण आग लगी हुई थी।


उन्होंने दमकल कर्मियों को सूचना दी। साथ ही आसपास के लोगों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मगर तब तक लाखो रुपए का सामान जलकर खाक हो चुका था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *