Asarfi

Ballia : बलिया के धार्मिक स्थलों का होगा कायाकल्प, 163.53 लाख की योजना स्वीकृत

width="500"

बलिया। प्रदेश सरकार अब बलिया के धार्मिक स्थलों को पर्यटन के मानचित्र पर मजबूत पहचान दिलाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है। उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) द्वारा बलिया के तीन प्रमुख धार्मिक स्थलों के समग्र विकास की योजना को हरी झंडी मिल चुकी है। इस पर कुल 163.53 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश हाल के वर्षों में घरेलू पर्यटन का बड़ा केंद्र बनकर उभरा है। अयोध्या, काशी, मथुरा और प्रयागराज जैसे धार्मिक स्थल पहले से ही करोड़ों श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र हैं। अब प्रदेश सरकार अन्य जिलों के धार्मिक स्थलों को भी उसी मानक पर विकसित कर रही है।


मंत्री ने बताया कि बलिया जिले के सेवादास धाम मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण और वहां पर्यटकों व श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाओं का निर्माण कराया जाएगा। इसके अंतर्गत आकर्षक प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, विश्राम स्थल और साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जाएगी।
बलिया के नागरिकों की पुरानी मांग के मद्देनज़र ऐतिहासिक रामलीला मैदान का भी विकास किया जाएगा। यह स्थल वर्षों से धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों का प्रमुख केंद्र रहा है, जिसे अब नया और आकर्षक स्वरूप प्रदान किया जाएगा।
इसके अलावा बांसडीह क्षेत्र के प्रसिद्ध शिव मंदिर का भी पर्यटन विकास किया जाएगा। इसमें मंदिर परिसर का जीर्णाेद्धार, श्रद्धालुओं के बैठने की समुचित व्यवस्था, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और स्वच्छता सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

ग्रामीण पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि इन प्रयासों से न केवल धार्मिक आस्था को बल मिलेगा, बल्कि ग्रामीण पर्यटन को भी नई दिशा मिलेगी। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *