Ballia : आरटीसी प्रशिक्षुओं को एसपी ने दिया मार्गदर्शन, कहा, अनुशासन और निष्पक्षता ही पुलिस की पहचान

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित आरडी त्रिपाठी हॉल में नव नियुक्त आरक्षियों के आरटीसी प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए प्रशिक्षुओं को संबोधित किया। प्रशिक्षण के प्रथम दिन एसपी ने अनुशासन, सदाचरण और निष्पक्ष कार्यशैली को पुलिस की मूल आत्मा बताया।

एसपी सिंह ने कहा कि पुलिस की भूमिका केवल अपराध नियंत्रण तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में विश्वास और सुरक्षा का वातावरण बनाए रखना भी उतना ही जरूरी है। उन्होंने आरक्षियों से कहा कि वे प्रशिक्षण के हर पहलू को गंभीरता से लें और कानून का पालन करते हुए किसी प्रकार के भय या पक्षपात से दूर रहें।

प्रशिक्षण के दौरान आरटीसी प्रभारी, आईटीआई और पीटीआई प्रशिक्षकों को निर्देशित किया गया कि वे बदलते सामाजिक और तकनीकी परिप्रेक्ष्य में प्रशिक्षुओं को आधुनिक पुलिसिंग की बारीकियों से अवगत कराएं। कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तर) एवं आरटीसी नोडल अधिकारी अनिल कुमार झा ने भी प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए उनके कर्तव्यों और दायित्वों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव, पीआरओ चंद्रभास्कर द्विवेदी, आरटीसी प्रभारी संतोष कुमार, सह प्रभारी शिवनारायण सिंह सहित सभी प्रशिक्षक मौजूद रहे।

