Ballia : कार्यकर्ताओं ने सेवा दिवस के रूप में मनाया विधायक का जन्मदिन

बेरुआरबारी (बलिया)। बांसडीह विधानसभा क्षेत्र की विधायक केतकी सिंह का जन्मदिन कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा दिवस के रूप में मनाया। कार्यकर्ताओं ने विधायक के व्यक्तित्व के अनुरूप उनके सेवा समर्पण प्रण की प्रेरणा से मंदिर परिसरों में साफ-सफाई कर विधायक के साथ दर्जनों फलदार पौधा रोपण कर किया। श्रीमती सिंह द्वारा भी प्रत्येक कार्य दिवस की तरह सर्वप्रथम गौ सेवा में के रूप में गायों को फल, रोटी, मिष्ठान खिलाकर सादगी पूर्वक मनाया।
विधानसभा के विभिन्न ग्राम सभाओं से आए कार्यकर्ताओं द्वारा उनके जन्मदिन को खास बनाने के उद्देश्य से किए गए जनहित कार्यों से अभिभूत विधायक ने कहां की आप सब शुभचिंतको द्वारा मेरे जन्म दिवस को खास बनाने से मै अभिभूत हूं। आप लोगों का स्नेह प्यार ही मुझे अपने कर्तव्य पथ पर चलने का प्रेरणा देती है। आप सब लोगों का साथ ही मुझे किसी भी परिस्थिति में जोर, जुल्म और अत्याचार के खिलाफ चट्टान की तरह खड़े होने का बल देती है। वहीं शुभेच्छूओं ने राम मंदिर का चित्र भेंट कर उनके दीर्घायु की कामना की। चित्र भेंट करने वालों में मुख्य रूप से अजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, रंजन सिंह, प्रेम सिंह आदि लोग रहे।

