Ballia : चेतावनी बिंदु के पार बह रही गंगा, तटवर्ती लोगों में दहशत

हरेराम यादव
मझौंवा (बलिया)। गंगा नदी ने चेतावनी बिंदु पार कर दिया है। नदी का जलस्तर चेतावनी बिन्दु 57.615 मीटर के सापेक्ष 58.12 मीटर पर है। नदी के जलस्तर में बढ़ाव का क्रम जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जलस्तर में गिरावट नहीं हुई तो अगले 24 घंटे में गांवों के निचले हिस्से में पानी प्रवेश कर जाएगा।
रामगढ़ हुकुम छपरा आदि के आसपास गंगा नदी एनएच-31 के पास सट गई है। बाढ़ विभाग द्वारा यहां फ्लड फाइटिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जबकि गोपालपुर, उदयी छपरा, बहुआरा, सती घाट, जगदीशपुर, नरदरा, भूसौला, शिवपुर आदि दर्जनों गांव जो गंगा नदी के किनारे हैं। वहां अफरा तफरी का माहौल है। लोग सुरक्षित स्थानों की ओर अपना सामान और परिवार तथा पशुओं को हटाना शुरू कर दिए हैं। गंगापुर, मीनापुर में 369 लाख की लागत से चल रहे परियोजना कार्य के बीच नदी के अचानक बढ़ाव से विभाग द्वारा अब एसी बैग से कार्य शुरू करा दिया गया है। ग्रामीण ने बताया कि अभी बाढ़ विभाग द्वारा कार्य कराया जा रहा है। अभी खतरे से बाहर नहीं है लेकिन आने वाले समय में अगर बड़ा होगा तो न पर भी खतरा बढ़ेगा और गांवों पर भी खतरा बढ़ जायेगा।
अवर अभियंता का वर्जन
अवर अभियंता ने बताया कि स्पर का कार्य चल रहा है। इसके होने से नदी का जो में स्टीम है वो डाइवर्ट होकर ऑपोजिट डायरेक्शन में जाएगा। जिससे एनएच हमारा सुरक्षित होगा। बताया कि नदी का हाई ब्लड लेवल 60.39 है। जिससे एक मीटर उपर बंधा है। नदी अगर हाई फ्लड लेवल पर भी आ जाएगी और बंधे से सटकर भी बहेगी तो भी हमारा बंधा सुरक्षित है।

