Asarfi

Ballia : अराजक तत्वों ने सीएचसी बांसडीह में की मारपीट, ओपीडी, इमरजेंसी सेवाए बंद

width="500"

बांसडीह (बलिया)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शाम को करीब चार बजे बजे के आसपास अराजक तत्वों द्वारा मारपीट के बाद डरे सहमे चिकित्सक ओपीडी सेवा सहित इमरजेंसी सेवा बंद कर दिया।
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक अमित गुप्ता ने बताया कि स्थानीय सीएचसी में संचालित एक फार्मेसी के सदस्यों सीएचसी परिसर में किसी अज्ञात व्यक्ति को मारने के लिए दौड़ा रहे थे। इस दौरान वह गंदी गंदी गालियां देते हुए ओपीडी तक पहुंच गए। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। मरीज सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी इधर उधर भागने लगे। मजबूरन मुझे भी इमरजेंसी सेवाएं बंद कर हटना पड़ा। डॉ गुप्ता ने बताया कि इस प्रकरण के सूचना मेरे द्वारा फोन से सीएमओ साहब को देने का प्रयास किया गया है लेकिन सीमा साहब द्वारा मीटिंग में होने के कारण फोन उठाया नहीं गया। इस घटना के बाद करीब दो घंटे तक इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित रही। डॉ अमित गुप्ता ने बताया कि फार्मेसी के संचालक द्वारा परिसर में अफरा तफरी का माहौल किया जा रहा है। जिससे हम लोगों द्वारा मरीजों को चिकित्सकीय सुविधाएं देने में काफी परेशानी हो रही है। इमरजेंसी सेवा बाधित होने से कई मरीजों को बिना इलाज के ही बैरंग लौटना पड़ा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *