Ballia : नीट में बेटियों ने अपनी मेधा का लहराया परचम

बलिया। नेशनल एलीजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (नीट) का परिणाम शनिवार को घोषित हो गया। इसमें जिले की बेटियों ने अपनी मेधा का परचम लहराता है। प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए उन्होंने फादर्स-डे पर अपने पिता व परिवार को शानदार उपहार भी दिया है।
शहर के निराला नगर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष पाण्डेय की पौत्री तथा अधिवक्ता प्रशांत कुमार पाण्डेय व अनामिका पाण्डेय की मेधावी बेटी आयुषी ने परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता हासिल की है। आयुषी को ऑल इंडिया 8257वीं रैंक हासिल हुई है। जबकि जनरल में उसकी रैंक 3712वीं है। आयुषी ने 10वीं की परीक्षा हॉलीक्रास स्कूल से वर्ष 2022 में 97.7 प्रतिशत अंकों से, जबकि 12वीं की परीक्षा उसी स्कूल से वर्ष 2024 में 96.25 प्रतिशत अंकों के साथ पास की थी। तब उसने आईसीएसई बोर्ड से जिले में पहला स्थान हासिल किया था। आयुषी की सफलता इसलिए भी अधिक महत्वपूर्ण है कि उसने नीट की पूरी तैयारी बलिया स्थित घर पर रहकर ही की है। इस दौरान उसने एक कोचिंग से ऑनलाइन क्लास जरूर किया था। पहले ही प्रयास में शानदार नतीजा आने पर परिवार में जश्न का माहौल है।
वहीं बांसडीह क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल नारायनपुर के शिक्षक अरूण कुमार सिंह की पुत्री अपेक्षा सिंह ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए 25854 रैंक प्राप्त किया हैं। अपेक्षा ने 720 में 527 अंक प्राप्त किया हैं। अपेक्षा को सरकारी मेडिकल कालेज में एमबीबीएस में प्रवेश मिलेगा। अपेक्षा ने वर्ष 2023 में 10वीं की परीक्षा कैस्टर ब्रिज स्कूल से 97 प्रतिशत तथा वर्ष 2025 में 12 वीं की परीक्षा सूर्यबदन विद्यापीठ से 94 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण किया है। तिखमपुर गांव निवासी नीट यूजी के प्रथम प्रयास में सफलता हासिल करने पर अपेक्षा ने अपने पिता के साथ माता सुमिता सिंह तथा अन्य परिजनों को श्रेय दिया है।

