Asarfi

Ballia : वरिष्ठ पत्रकार के आवास में लगी आग, हजारों की क्षति

width="500"

सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा स्थित गांधी आश्रम के पास लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार शंभू नाथ मिश्रा के आवास में रविवार-सोमवार की रात लगभग 2 बजे रहस्यमय परिस्थितियों में आग लग गई। बताया जा रहा है कि घटना के समय मकान मालिक सो रहे थे। उसी दौरान पास में सो रहे कुछ श्रमिकों ने आग की लपटें देखीं और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। तत्पश्चात सभी ने मकान मालिक को जगाया और आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि उस पर काबू नहीं पाया जा सका।

स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बासडीह व बलिया से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक आवास में रखा कीमती लकड़ी, खाद्य सामग्री एवं अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो चुके थे।
प्राथमिक आकलन के अनुसार आगजनी की इस घटना में हजारों रुपये की क्षति हुई है। पीड़ित शंभू नाथ मिश्रा ने घटना की जानकारी संबंधित लेखपाल एवं उच्च अधिकारियों को दे दी है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *