Asarfi

Ballia : जिलाधिकारी ने की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, इस बात पर जतायी नाराजगी

width="500"

मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश
बलिया।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने 100 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय, सोनबरसा प्रकरण पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि जिम्मेदारी निर्धारित कर सभी दोषियों के विरुद्ध स्थानांतरण के अलावा और कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।

उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि इस प्रकार का प्रकरण पुनः न होने पाए, लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो पर चिकित्सक सहित सभी स्टाफ समय से उपस्थित होकर मरीजों को देखें। स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर किया जाय। सभी निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी नियमित रूप से ए.एन.एम. व आशा आदि के साथ बैठक कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाए। बाहर की दवा न लिखी जाय।

उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगवाया जाय तथा जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर ऑनलाइन जोड़ा जाय। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को भुगतान की स्थिति की समीक्षा के दौरान कहा कि लाभार्थियों को समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित किया जाय, कोई भी भुगतान लंबित न रहने पाए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रगति की समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 02 आयुष्मान कार्ड प्रतिदिन अवश्य बनाए जाय।

उन्होंने नियमित टीकाकरण की समीक्षा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहाव, चिलकहर एवं बलिया सदर में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारियों को प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन व डीपीएम राजशेखर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *