Asarfi

Ballia : घाघरा नदी के कटानरोधी कार्य का सांसद व विधायक ने किया निरीक्षण

width="500"

सिकंदरपुर (बलिया)। सलेमपुर के सांसद रामाशंकर राजभर एवं स्थानीय विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने शुक्रवार की शाम घाघरा नदी में हो रहे कटानरोधी कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता संजय कुमार मिश्रा, अवर अभियंता दिनेश कुमार, जेई राजेश राव व हिमांशु यादव मौजूद रहे।

विधायक जियाउद्दीन रिजवी ने बताया कि क्षेत्र में कटान रोकने के लिए उन्हें लंबे समय तक प्रयास करना पड़ा। कई बार विधानसभा में प्रश्न लगाकर, सिंचाई मंत्री और प्रमुख सचिव से मिलकर वस्तुस्थिति रखी गई। इसके फलस्वरूप लगभग 17 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष जियो ट्यूब के माध्यम से कटान रोकने की पहल की गई थी और तब से वे निरंतर सक्रिय हैं। अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रोजेक्ट को तय समयसीमा में पूरा किया जाए।

विधायक ने जानकारी दी कि निपनिया गांव के सामने भी जियो ट्यूब से कार्य कराए जाने की स्वीकृति मिल चुकी है। वहीं पक्का पुल को लेकर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि कितने भी प्रयास किए जाएं, सरकार की ओर से केवल एक ही उत्तर मिलता है ‘धनाभाव’। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के एजेंडे में विकास शामिल ही नहीं है। निरीक्षण के दौरान रामजी यादव, भीष्म यादव, अनंत मिश्रा, डॉ. मदन राय, मो. सेराज सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *