Ballia : अपहरण का अभियुक्त गिरफ्तार, नाबालिग अपहृता बरामद

बलिया। गड़वार थाना पुलिस टीम द्वारा अपहरण से सम्बन्धित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वहीं अभियुक्त के कब्जे से अपहृता को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
उल्लेखनीय है कि थाना गड़वार जनपद बलिया पर पंजीकृत मुकदमा के तहत 15 वर्षीय अपहृता को मुखबिर की सूचना पर सोमवार को गड़वार क्षेत्र के अन्तर्गत चिलकहर रेलवे क्रासिंग मोड़ के पहले नरांव की ओर जाने वाली रोड से सकुशल बरामद किया गया। वहीं मुकदमा से सम्बन्धित वांछित नामजद अभियुक्त हिमांशू कुमार पुत्र देवेन्द्र राम निवासी रामपुर असली थाना गड़वार जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।

