Ballia : सड़क के लिए बड़ागांव में आमरण अनशन पर बैठे अनशनकारी

मनियर (बलिया)। मनियर के बड़ागांव में 26 दिसंबर गुरुवार को रोहित देव सिंह ’माही’ व उनके सहयोगियों ने बड़ागांव से खड़सरा तक जाने वाली सड़क निर्माण के लिए आमरण अनशन पर बैठ गए। मान-मनौवल का कार्यक्रम दिन भर चला, लेकिन अनशनकारी सड़क निर्माण की जिद लिए अनशन पर बैठे रहे, जिसके बाद नगर पंचायत सहतवार के अध्यक्ष प्रतिनिधि व पूर्व प्रत्याशी बांसडीह विधानसभा नीरज सिंह गुड्डू व पूर्व प्रत्याशी बांसडीह विधानसभा पुनीत पाठक ने अनशन स्थल पर पहुंच कर अनशनकारियों को अपना समर्थन दिया। बड़ागांव से खड़सरा को जाने वाली सड़क पिछले कई वर्षों से बहुत ही खराब हालत में है, जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं था। रस्ते से गुजरने वाले लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं। बरसात के मौसम में एक-एक फिट गढ़ा होने की वजह से लोग गिर पड़ते हैं। आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं और गर्मियों के मौसम में गुजरने वाले लोगों को धूल फ़ाकना पड़ता हैं। अनशन करने वाले रोहित देव सिंह ’माही’ ने बताया कि इस बाबत कई बार जिलाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों से मिला था पर हर बार उनकी तरफ से सिर्फ सांत्वना ही मिला, जिसके बाद परेशान होकर मैंने अनशन की चेतावनी जिलाधिकारी एवं अन्य जिम्मेदारों को दिया था, जिसके बाद मैं और मेरे सहयोगी अनशन पर बैठे हैं। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि इस सड़क का टेंडर हुआ था परन्तु किन्हीं कारणों से काम नहीं हो पाया था, जिसके बाद टेंडर निरस्त किया गया था। अभी इस सड़क का चौड़ीकरण होना हैं, जिसके लिए वन विभाग व बिजली विभाग ने अपना सर्वे पूरा कर लिया हैं। अब देखते है कि कब तक ये सड़क बनती हैं और जिम्मेदार अधिकारी कब तक इसकी सुध लेते हैं।
उद्देश्य कुमार सिंह

