Ballia : पुलिस झंडा दिवस पर बलिया एसपी ने पुलिस लाइन में किया ध्वजारोहण, डीजी का संदेश पढ़कर सुनाया

बलिया। पुलिस बल के अदम्य साहस, अनुशासन और कर्तव्यपरायणता के सम्मान में मनाए जा रहे पुलिस झंडा दिवस पर रविवार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर पुलिस ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर उन्होंने बलिया पुलिस के सभी अधिकारियों व जवानों को झंडा दिवस की शुभकामनाएं दीं और उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक का संदेश पढ़कर सुनाया।

एसपी ने कहा कि बलिया पुलिस शांति स्थापना, कानून-व्यवस्था और जनता की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहती है। पुलिस झंडा दिवस पुलिस बल की गौरवशाली परंपरा, समर्पण और राष्ट्र सेवा के संकल्प को पुनः स्मरण कराता है।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी दिनेश कुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकारी नगर मो. उस्मान, क्षेत्राधिकारी सदर राकेश कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन राम बेलास सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

