Asarfi

Ballia : कवि सम्मेलन और मुशायरा : हादसों की जद में हैं तो क्या मुस्कराना छोड़ दें…

width="500"

कवि सम्मेलन और मुशायरा में गीतों और गजलों में ऊकेरी ‘नेताजी‘ की कृतियां,
बलिया।
मुलायम सिंह यादव की जयंती की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन और मुशायरा में शुक्रवार को बलिया में गीतों की सरिता बही। फुलेश्वरी देवी शिक्षण संस्थान फेफना द्वारा खचाखच भरे गंगा बहुद्देशीय सभागार में आयोजित गीतों और गजलों की शाम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।


नेताजी के रुप में विख्यात स्व. मुलायम सिंह यादव की याद में आयोजित सुरमई शाम को प्रसिद्ध कवियों और शायरों ने यादगार बना दिया।

मशहूर शायर वसीम बरेलवी

मशहूर शायर वसीम बरेलवी ने जब पढ़ा कि हादसों की जद में हैं तो क्या मुस्कराना छोड़ दें… तो हाल देर तक तालियों से गूंजता रहा। इसके बाद उन्होंने येचराग कई आंधियों पे भारी है…, सुनाया तो दर्शक आह और वाह करते रहे।
वहीं, डा. प्रवीण शुक्ला ने कवि सम्मेलन को शानदार शुरुआत दी।

मुमताज नसीम

इसके बाद आए युवा कवि डा. सुशांत शर्मा ने अपनी कविता से कवि सम्मेलन को धार दी। इसके बाद कवियत्री नीलम कश्यप ने बेटियों को समर्पित कविता सपने सजाऊं मन ही मन सुनाकर वाहवाही बटोरी। फिर शायर अज्म शाकिरी आए तो उनके शेर सुन कर स्रोता जमकर तालियां बजाते रहे। उन्होंने वो रोशनी थी झिलमिला कर चली गई सुनाया।

हास्य कवि हेमंत पाण्डेय

हास्य कवि हेमंत पाण्डेय ने अपनी बातों से खूब गुदगुदाया। उन्होंने कहा… जब पंद्रह लाख एकाउन्ट में आ ही गए हैं, बुलेट से नैनीताल चलेंगे। इस पर खूब ताली बजी। कवि सम्मलेन की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कवि उदय प्रताप सिंह ने अपनी कविताओं से सबका मन मोह लिया।

डा. सरिता शर्मा

मंच का संचालन प्रसिद्ध कवियत्री डा. सरिता शर्मा ने बखूबी किया। उनके श्रृंगार भरे गीतों पर स्रोताओं ने जमकर तालियां बजाई।

कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, विधायक संग्राम सिंह यादव, विधायक जयप्रकाश अंचल, विधायक मो. रिजवी, बंशीधर यादव, नीरज सिंह गुड्डू, सुशील पाण्डेय कान्हजी व संजय उपाध्याय आदि थे। जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी ने सभी के प्रति आभार जताया।

मुलायम सिंह कवियों और शायरों का करते थे सम्मान
गंगा बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित कवि सम्मेलन व मुशायरा में उपस्थित कवियों और शायरों ने पूर्व मुख्यमंत्री, रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव का सम्मान के साथ नाम लेते हुए कहा कि जो सम्मान कवियों और शायरों का नेताजी करते थे, आज उनकी कमी जरूर खल रही है लेकिन उस कमी को अब कवि उदयप्रताप सिंह व पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी पूरा कर रहे है। जब वह रक्षामंत्री थे, पूरी रात कवियों और शायरों के बीच हुआ करते थे। जब कोई शायर या कवि मंच से उतरता था तो मुलायम सिंह यादव पास में आकर पूछते थे कि कोई दिक्कत तो नहीं है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *