Ballia : चितबड़ागांव से गोरखपुर, वाराणसी और कानपुर के लिए बस सेवाओं का शुभारंभ, सांसद नीरज शेखर ने दिखाई हरी झंडी

बलिया। फेफना विधानसभा क्षेत्र के चितबड़ागांव नगर पंचायत स्थित पीसीओ तिराहे पर रविवार को यातायात सुविधाओं के नए युग की शुरुआत हुई, जब राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने चितबड़ागांव से गोरखपुर और वाराणसी के लिए साधारण रोडवेज बसों शहीद वृंदावन तिवारी मेल व सेनानी राजन गुप्ता मेल तथा बलिया से कानपुर के लिए दो वातानुकूलित बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर भाजपा मंडल चितबड़ागांव द्वारा एक भव्य जनसभा एवं सेनानी परिवारों के सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव उपाध्याय, पूर्वांचल विकास मंच के संयोजक कप्तान उपाध्याय, भाजपा नेता अभिराम सिंह दारा, अनूप पांडेय, राघव सिंह, नगर पंचायत चेयरमैन अमरजीत सिंह, पूर्व चेयरमैन बृजकुमार सिंह व केशरी नंदन त्रिपाठी, परिवहन विभाग के आरएम मनोज वाजपेयी, एसएम सेठ, तथा अनेक भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आयोजक पूर्व मंत्री नारद राय कहा कि दो महीने पहले स्थानीय लोगों ने शहीद वृंदावन तिवारी के नाम से गोरखपुर और बनारस के लिये बस संचालन की मांग की थी। मैंने एक प्रयास किया और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने उसको पूरा किया और प्रत्येक दिन सुबह छह बजे से गोरखपुर और सुबह सात बजे से बनारस के लिये बसों का संचालन होगा। ये दोनों बसें शाम पांच बजे गोरखपुर और बनारस से बलिया के लिये प्रस्थान करेगी।

जनसभा में सांसद नीरज शेखर ने कहा कि चितबड़ागांव क्षेत्र की जनता को अब गोरखपुर, वाराणसी और कानपुर जैसे प्रमुख शहरों के लिए सीधे आवागमन की सुविधा मिलेगी। यह सेवा क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी।

कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर स्व. बेनी माधव सिंह, स्व. जगन्नाथ तिवारी, स्व. महंगू गुप्ता, स्व. अच्छे लाल गुप्ता, स्व. राम दहिन तिवारी एवं स्व. कामेश्वरलाल श्रीवास्तव के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
सांसद नीरज शेखर ने सेनानी परिजन संजय उपाध्याय और राजेश गुप्ता द्वारा मिले सम्मान पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मोतीचंद गुप्ता ने की जबकि संचालन अंजनी उपाध्याय ने सफलतापूर्वक संपन्न किया। आयोजक पूर्व मंत्री नारद राय ने आभार व्यक्त किया।

