Ballia : हथियारबंद बदमाशों ने घर में की लूटपाट, विरोध पर गृहस्वामी को मारी चाकू, हालत गंभीर

बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के कोड़रा गांव में बुधवार की देर रात एक घर में 8 से 10 हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर 2 लाख नकद और लाखों के जेवरात लूट लिए। बदमाशों ने घर के मालिक हरेंद्र चौहान पर चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना रात करीब 11 बजे हुई, जब हरेंद्र चौहान अपनी पत्नी पुष्पा देवी के साथ सो रहे थे। चोरों ने पहले घर की दीवार तोड़ी, फिर अंदर घुसकर तोड़फोड़ की और दंपति पर धारदार हथियारों से हमला किया।
हरेंद्र चौहान के सिर और पैर में चाकू से कई वार किए गए, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चोरों ने मंगलसूत्र, लॉकेट, कान के झुमके सहित लाखों के जेवर और घर में रखे 2 लाख नकद चुरा लिए। हरेंद्र चौहान ने बताया कि यह पैसा उन्होंने भैंस बेचकर और बेटे द्वारा भेजे गए पैसों से घर बनवाने के लिए जमा किया था।
ग्रामीणों ने चोरों की एक स्प्लेंडर बाइक (बिना नंबर प्लेट) गांव में ही पकड़ ली है। इस घटना से कोड़रा गांव ही नहीं, बल्कि आसपास के गांवों में भी दहशत का माहौल है।
गड़वार थाना प्रभारी राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है और ना ही कोई पक्ष शिकायत किया है। सूत्रों की माने तो आपसी मैटर है अगर कोई तहरीर देता है दोनों पक्षों में से तो कार्यवाही की जाएगी।

