Ballia : एसपी ने चलाया तबादला एक्सप्रेस, कई थानाध्यक्ष हुए इधर से उधर

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने 5 निरीक्षक, 9 उपनिरीक्षकों समेत 16 पुलिस कर्मियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। बदलाव की इस बयार में कई थानाध्यक्ष बदल गये है, जबकि एक थानाध्यक्ष और एक चौकी इंचार्ज पैदल हुए है। पुलिस अधीक्षक ने जनहित एवं प्रशासनिकहित में स्थानांतरित पुलिस कर्मियों को सम्बन्धित आदेश से अवगत होकर तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
जारी आदेश के अनुसार, सिकंदरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह को बांसडीह कोतवाली का नया प्रभारी बनाया गया है। वहीं, बांसडीह कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार उपाध्याय को अपराध शाखा में स्थानांतरित किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक बैरिया मूलचंद चौरसिया को सिकंदरपुर का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है, जबकि अपराध शाखा के प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह को बैरिया थाने की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस लाइन से निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह को हल्दी थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
थानाध्यक्ष रेवती संजय कुमार मिश्र को नगरा का थानाध्यक्ष बनाया गया है। गड़वार के थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह को रेवती थाने की कमान सौंपी गई है। जनसूचना प्रभारी उपनिरीक्षक अखिलेश चंद्र त्रिपाठी को भीमपुरा का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। नगरा के थानाध्यक्ष अजय त्रिपाठी को पुलिस लाइन भेजा गया है, और भीमपुरा के थानाध्यक्ष हितेश कुमार को गड़वार का थानाध्यक्ष बनाया गया है। निरीक्षक महेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से विशेष जांच प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है।
उपनिरीक्षक गणेश पांडेय को पुलिस लाइन से फेफना थाने भेजा गया है। उपनिरीक्षक सरीमन सोनकर को पुलिस लाइन से इब्राहिमपट्टी का चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है। इब्राहिमपट्टी के चौकी प्रभारी रामानुज को पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है, और उपनिरीक्षक अशोक कुमार को फेफना थाने से पुलिस लाइन भेजा गया है।

