Ballia : पेट्रोल पंप के सामने खड़े ट्रक में घुसा स्कार्पियो, दो की हालत गंभीर

बैरिया (बलिया)। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर सोनबरसा के निकट एक पेट्रोल पंप के सामने खड़ी ट्रक में पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो घुस गई। जिससे स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गये। चालक व स्कॉर्पियो के अगले सीट पर बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनो को उठा कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया, किंतु सूचना पर पहुंचे दोनों के परिजन बेहतर इलाज के लिए लेकर छपरा चले गए।
बता दें कि शुक्रवार की भोर मे लगभग 4 बजे बलिया की तरफ से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आ रही थी। पेट्रोल पंप के सामने सोनबरसा के निकट सड़क के पटरी पर ट्रक खड़ा था। संभवतः चालक को झपकी आ जाने से वह पीछे से जाकर ट्रक में टक्कर मार दिया। स्कॉर्पियो ट्रक के नीचे जा घुसी।
स्कॉर्पियो की अगली सीट पर बैठा विनोद कुमार 30 वर्ष निवासी सिवान व चालाक संजय उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल हुए दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया। जहां से गंभीर अवस्था में चिकित्सकों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

