काराकाट विधानसभा सीट से पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने किया नामांकन

रोशन जायसवाल,
बलिया। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव के लिये पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने विक्रमगंज में काराकाट विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन करने से पहले ज्योति सिंह ने मंदिरों में मत्था टेका, उसके बाद अपने समर्थकों के काफिले के साथ विक्रमगंज पहुंची और काराकाट विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया।
ज्योति सिंह के नामांकन में बलिया के लोग भी शामिल हुए थे। चर्चा ये भी होती रही कि ज्योति सिंह जनसुराज पार्टी के प्रशांत किशोर से मुलाकात की थी। लेकिन उनको जनसुराज पार्टी से टिकट नहीं मिला। इस सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा था कि वह हमसे मिलने आई थी।

न पवन चुनाव लड़ते और न ही ज्योति चुनावी रणक्षेत्र में आतीं
भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के चुनाव लड़ने के पीछे कई कयास लगाये जा रहे है। ज्योति को किसी राजनीतिक दल ने टिकट नहीं दिया। जिसके चलते उन्हें निर्दल चुनाव मैदान में आना पड़ा। 2024 के लोकसभा चुनाव में पवन सिंह काराकाट लोकसभा क्षेत्र से मैदान में थे और ज्योति सिंह पवन सिंह के चुनावी रथ पर सवार थीं। छोटे बड़े जनसभाओं में वह पवन सिंह के लिये वोट भी मांगती थीं। चुनाव हारने के बाद पवन सिंह ने चुनाव मैदान छोड़ दिया लेकिन ज्योति सिंह ने चुनाव मैदान नहीं छोड़ा और जनता से मिलती रहीं। और अब ज्योति सिंह चुनाव मैदान में ताल ठोंक रही है।
उधर पवन सिंह बीजेपी में शामिल हुए तो चर्चा यह होने लगी कि पवन सिंह चुनाव लड़ेंगे लेकिन चुनाव पवन सिंह नहीं लड़े और ज्योति सिंह चुनाव लड़ने के लिये आगे बढ़ गई।
बलिया की बेटी हैं ज्योति सिंह
पवन सिंह और ज्योति सिंह की शादी छह मार्च 2018 को हुई थीं। चितबड़ागांव के शंकर होटल में पवन और ज्योति सिंह ने सात फेरे लिये थे। शादी के कुछ साल बाद ही उनके वैवाहिक जीवन में खटास आने लगी। जिससे दोनों के बीच डायवोर्स की नौबत आ गई। पवन और ज्योति के रिश्तों को लेकर सोशल मीडिया पर इनका वीडियो भी खूब वायरल हुआ है।

