Ballia : किसानों की फसल डूबीं, विधायक ने उठाई मुआवजे की मांग

हरेराम यादव,
मझौंवा (बलिया)। दो दिनों से हस्त नक्षत्र (हथिया) में हो रही लगातार बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। पहले तो राष्ट्रीय राजमार्ग के दक्षिणी इलाके में गंगा नदी की बाढ़ ने किसानों की फसलों को तबाह कर दिया था, वहीं अब सरजू नदी के दीयरांचल के किसान भी पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं।
द्वाबा क्षेत्र के किसानों को भारी बारिश ने पूरी तरह झकझोर दिया। खेतों में लगी मक्का, धान की फसलें, नवीन बोए गए केला, बैंगन, मूली, हरी सब्जियां, पालक, गोभी, गाजर और टमाटर आदि दर्जनों फसलें बारिश के पानी में डूबकर बर्बाद हो गईं। इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
इस पर विधायक जयप्रकाश अंचल ने सरकार से मांग की है कि इस आपदा से प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। विधायक ने जिलाधिकारी और राजस्व विभाग के अधिकारियों से मांग की कि खेत-खेत जाकर नुकसान का आकलन किया जाए और पट्टाधारी एवं किराए पर खेती करने वाले किसानों को भी मुआवजा दिलाया जाए, क्योंकि वे बेहद गरीब और असल में सबसे अधिक प्रभावित वर्ग हैं।

