Ballia : सरकार के निशाने पर यादव व मुसलमान, बोले अवलेश सिंह

रोशन जायसवाल,
बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने कहा कि सरकार मुस्लिम व यादव को अपने निशाने पर ले रहे है, वे उनके हितैषी नहीं है। इसका जीता जागता उदाहरण बलिया के डीपीआरओ द्वारा सभी विकासखंडों पर पत्र जारी किया गया था कि यादव व मुसलमान द्वारा काबिज जमीनों को खाली कराया जाए।
ये आदेश किसके इशारे पर हुआ, इसका मास्टरमाइंड कौन है, इसकी जांच हो। वहीं पंचायती राज मंत्री को भी आड़े हाथ लेते हुए अवलेश सिंह ने कहा कि पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर यादव व मुसलमान के बदौलत शासन सत्ता में है और साथ ही उनके विधायक भी। पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और जो दोषी हो उनके खिलाफ जांच हो। उधर डीपीआरओ के आदेश को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने निरस्त कर दिया है।

