Ballia : मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद का धरना जारी

बलिया। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद इकाई के सदस्यों का जिविनि कार्यालय पर धरना प्रदर्शन आठवें दिन शनिवार को जारी रहा। इस दौरान धरनारत सदस्यों ने बताया कि 10 सितंबर को जिला विद्यालय निरीक्षक से मांगों को लेकर भेंट किया गया था। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में शामिल प्रधानाचार्य रवि राय, ईश्वर दयाल मिश्रा आदि थे।
उस दौरान बताया गया था कि आठ सितंबर को नवनियुक्त प्राधिकृत नियंत्रक ओमप्रकाश सिंह यादव प्रधानाचार्य, पंडित दीनदयाल उपाध्याय माडल इंटर कालेज सिधौली के द्वारा द्वारा डा. अशोक कुमार पांडय का मोबाइल एवं एटीएम छिन लिये जाने के खिलाफ दिये गये तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज किया जाए। साथ ही घटना के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सिंह यादव को निलंबित करने, सुदिष्ट बाबा इंटर कालेज रानीगंज का प्राधिकृत नियंत्रक को तत्काल बदलने की मांग गई।
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा दिये गये आश्वासन के बाद भी समझौते का उल्लंघन किया जा रहा है। इस संबंध में प्रधानाचार्य डा. अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो मैं धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

