Ballia : अपहरण व साक्ष्य मिटाने के प्रकरण में दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

बलिया। बांसडीहरोड थाना पुलिस ने हत्या के आशय से अपहरण व साक्ष्य मिटाने से संबंधित दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हैं। दोनों के पास से एक पिकअप आर दो मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।
पुलिस के अनुसार बीते 23 जून को वादिनी द्वारा थाना बांसडीह रोड पर दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया कि उसके पति को भगेलू राम अपने साथियों के साथ कहीं ले गया, जो आज तक घर नहीं लौटे। वादिनी ने पति के अपहरण व हत्या की आशंका व्यक्त की। उक्त प्रकरण पर बांसडीहरोड थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी। इसी क्रम में गुरूवार को उपनिरीक्षक महेन्द्र रावत मय पुलिस टीम चेकिंगा पर थे, तभी मुखबिर खास की सूचना पर दोनों वांछित अभियुक्तों को ग्राम रघुनाथपुर पिपरपाती के पास ट्यूबवेल से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने दोनों के पास से एक पिकअप और दो मोबाइल बरामद किया है।

