Ballia : बिहार जा रही अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

बैरिया (बलिया) तस्करी के लिए बिहार जा रहे अंग्रेजी शराब को मुखबिर की सूचना पर बैरिया पुलिस ने चांददीयर के निकट मांझी के सरयू तट के निकट से 72 पेटी सोमवार की रात बरामद कर दो शराब तस्कर संजय चौरसिया पुत्र छितेश्वर चौरसिया ग्राम टोला शिवन राय थाना बैरिया व संजीत कुमार यादव पुत्र वीरेंद्र यादव निवासी चाँददीयर यादव बस्ती थाना बैरिया को सोमवार की रात सरयू नदी में नाव पर लादते समय घेरा बन्दी कर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिस इंस्पेक्टर सुशील कुमार दुबे व उपनिरीक्षक राम प्रसाद बिंद, चाँददीयर के चौकी इंचार्ज परमात्मा मिश्रा ने पुलिस टीम के सहयोग से गिरफ्तार किया है।
उक्त जानकारी देते हुए कोतवाल बैरिया रामायण सिंह ने बताया कि बरामद शराब 72 पेटी 8 पीएम फ्रूटी है। जिसकी संख्या 3456 पीस है। मात्रा 623 लीटर शराब है। जिसका बाजार में मूल्य 4 लाख 14 हजार 500 रुपया बताई जा रही है। एसएचओ ने बताया कि अंग्रेजी सरकारी शराब की दुकान का है। शराब के पैक से बार कोड मिटाने का प्रयास व छेड़छाड़ किया गया है। और उसे तस्करी के लिए बिहार भेजा जा रहा था। इस मामले में अपराध संख्या 34/25 धारा 318 (2), धारा 319 (2), धारा 61 (2) ए बीएनएस व 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया। कोतवाल ने स्पष्ट किया कि किसी भी हाल मे तस्करी नही होने दी जायेगी। पुलिस का निगाह चप्पे चप्पे पर है।

