Asarfi

Ballia : शासनादेश में दिये निर्देश का कड़ाई से अनुपालन कराने की मांग को लेकर धरना चौथे दिन भी रहा जारी

width="500"


बलिया।
शासनादेश में दिये गये दिशा निर्देश के अनुपालन में गोंड जाति प्रमाण-पत्र सुगमता पूर्वक निर्गत कराने की मांग को लेकर ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के तत्वावधान में बलिया मॉडल तहसील पर गोंड छात्र नौजवानों का अनिश्चित कालीन धरना 30 जनवरी 2025 को चौथे दिन भी जारी रहा। विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 2 दिसम्बर 2024 को गोंड अनुसुचित जनजाति का प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु शासनादेश जिला प्रशासन को भेजा गया है। अपर जिलाधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह के हस्ताक्षर से निर्गत कार्यालय जिलाधिकारी बलिया पत्र 8 जनवरी 2025 द्वारा अवगत कराया गया है कि तहसीलदार गण द्वारा शासनादेशों के क्रम में जांचोंपरान्त गोंड जाति के व्यक्तियों को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहा है। तहसीलों को समय-समय पर जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु निर्देशित किया गया है इसके बावजूद भी बलिया तहसील से गोंड जाति प्रमाण-पत्र हेतु आनलाईन आवेदन करने पर आवेदन अस्वीकृत, निरस्त कर दिया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी ने लिखित रूप में कहा है कि गोंड जाति का प्रमाण पत्र जारी हो रहा है, यानि कि खास लोगों का जारी हो रहा है, आम गोंड का जाति प्रमाण पत्र कब जारी होगा यह भी अपर जिलाधिकारी को बताना चाहिए यह कहते हुए युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश् शाह ने कहा कि प्रमाण पत्र जारी होने तक गोंड छात्र नौजवानों का अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा। इस दौरान गोंड महासभा के संरक्षक लल्लन गोंड ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा केवल कागजी घोड़ा दौराने का काम किया जा रहा है एक तरफ अपर जिलाधिकारी लिख कर दे रहें हैं कि गोंड जनजाति प्रमाण पत्र जारी हो रहा है और वहीं दूसरी तरफ बलिया तहसील द्वारा ऑन लाइन आवेदन अस्वीकृत कर दिया जा रहा है। कु. आरती गोंड और कु. मुन्नी गोंड ने कहा कि गोंड जाति प्रमाण पत्र के अभाव में हम छात्र-छात्राएं पुलिस भर्ती व छात्रवृत्ति के फार्म भरने से वंचित हो जा रहे हैं। इस अवसर पर शिवजी गोंड, दिलीप गोंड, कु. मुन्नी गोंड, कु. आरती गोंड, शिव शंकर गोंड, विक्रम गोंड, श्याम विहारी गोंड, सूचित गोंड, ओमप्रकाश गोंड, कृष्णा गोंड, सुमेर गोंड, आगसा के अध्यक्ष मनोज शाह, बच्चा लाल गोंड, शिव सागर गोंड, रामनरायन गोंड, संजय गोंड, अरविंद गोंड, श्रीभगवान गोंड, मनबोध गोंड, हरिशंकर गोंड भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *