Ballia : साइबर अपराध रोकथाम पर एसपी ने दी ट्रेनिंग, दिए सख्त निर्देश

बलिया। पुलिस लाइन सभागार में शनिवार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जनपद के साइबर नोडल अधिकारी, साइबर थाना/साइबर सेल के अधिकारी-कर्मचारी और सभी थानों के साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी के साथ साइबर क्राइम मीटिंग की। मुख्यालय से मिले निर्देशों के तहत ब्लजतंपद से संबंधित साइबर अपराध की विवेचना, साक्ष्य संकलन और आगे की कार्रवाई पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।

एसपी ने कहा कि तकनीक के साथ अपराधी भी नए-नए तरीके अपनाते हैं। डिजिटल अरेस्ट, फेक कॉल, वीडियो कॉल, सिम स्वैपिंग, लोन फ्रॉड जैसे अपराधों से बचाव के लिए जनता को जागरूक करना जरूरी है। इसके लिए पुलिस समय-समय पर स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम करती है। अपराधों की रोकथाम और घटनाओं के शीघ्र निस्तारण पर जोर देते हुए एसपी ने साइबर टीम को निर्देश दिया कि हर केस में समय से साक्ष्य जुटाकर त्वरित कार्रवाई करें।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर, प्रभारी साइबर थाना, प्रभारी साइबर सेल, सभी थानों के साइबर हेल्प डेस्क अधिकारी मौजूद रहे।

