Asarfi

Ballia : पुलिस मुठभेड़ में चोरों के गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार, एक फरार

width="500"

चोरी की बाइक, आभूषण, हथियार, कारतूस बरामद
बलिया।
एसओजी/सर्विलांस टीम, बलिया व उभांव थाना तथा नगरा थाना की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में लूट व चोरी करने वाले गिरोह के छह शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से पुलिस ने अवैध शस्त्र, कारतूस तथा चोरी की दो मोटर साइकिल व सात मोबाइल और दो मंगल सूत्र बरामद किया है। पुलिस ने चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।


इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि एसओजी टीम व नगरा तथा उभांव थाने की पुलिस टीम मालीपुर के पास मौजूद थे, सभी लोग आपस में अपने-अपने थाना क्षेत्र में घटित अपराधो के बारे मे चर्चा कर रहे थे कि तभी मुखबीर ने सूचना दिया कि कुछ बदमाश जो आपके थाना नगरा और थाना उभांव में पहले भी लूट की घटनाये कर चुके हैं, आज भी किसी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए नेछुआडीह फायर सर्विस के बगल में खेत में बैठे योजना बना रहे हैं। एसओजी व पुलिस टीम नेछुआडीह फायर सर्विस के पास पहुंची और बदमाशो को घेर लिया। इसी बीच एक बदमाश ने पुलिस टीम पर एक फायर झोंक दिया। पुलिस के अनुसार गोली थानाध्यक्ष नगरा की कनपटी के बगल से निकल गयी और बाल बाल बच गये। इसी बीच पुलिस टीम ने सभी बदमाशों को दौड़ाकर धर दबोचा। वहीं मौका देखकर रत्नेश कुमार उर्फ लाला पुत्र श्री भगवान निवासी चाडी सराय सम्भल थाना नगरा मौके से भाग गया है।

पकड़े गये बदमाशों के नाम व पता
पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम सुनील यादव उर्फ बैल पुत्र रामचीज निवासी मझवलिया थाना उभांव, रवि कुमार पुत्र भगवान राम निवासी चाडी सराय सम्भल थाना नगरा, आनन्द कुमार पुत्र रामानन्द निवासी चाडी सराय सम्भल थाना नगरा, रोहित कुमार पुत्र लालबहादुर निवासी परती सुपापाली थाना नगरा, अमित गुप्ता पुत्र प्रेमलाल निवासी गनेरिया थाना रीदौली जनपद बस्ती को पकड़ लिया गया। बदमाशों के पास से एक तमंचा, एक खोखा, एक जिन्दा कारतूस, सात मोबाइल, दो मोटर साइकिल बरामद हुई। पकड़े गये अभियुक्तों की निशानदेही पर ही इन अभियुक्तों द्वारा चोरी के सोने के आभूषण खरीदने वाले सोनार अभियुक्त पुष्पेन्द्र वर्मा पुत्र नन्दलाल वर्मा निवासी बस्ती थाना रामपुर जिला मऊ को भी गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चोरी का खरीदा हुआ दो मंगलसूत्र भी बरामद हुआ।

पूछताछ में अभियुक्तों ने खोला यह राज
अभियुक्त सुनील यादव उर्फ बैल ने बताया कि मेरा साथी सतीश सैनी पुत्र स्व. मुन्ना सैनी निवासी गुठौली जीराबस्ती थाना सुखपुरा अपने दो साथियों के साथ आया और हम लोग आपस में बातचीत करके मैं रैकी के लिए आगे बढ गया और सतीश सैनी अपने दो अन्य साथी जिनका नाम मैं नहीं जानता हूं उन तीनों लोगों ने 24 मई 2025 जमुआव नहर पुलिया के पास बाइक सवार महिला पुरुष का मोबाइल व मंगलसूत्र लूटा लिया था और उस मंगलसूत्र को मैं अपने साथी सतीश सैनी के साथ जाकर पुष्पेन्द्र वर्मा को बेच दिया था। वहीं बताया कि बरामद मोबाइल भी चोरी का है। और जो मोबाइल सैंमसंग का मेरे जामा तलाशी में मिला है यह भी हमने वहीं पर लूटा था।

अभियुक्तों ने इन वारदातों को दिया अंजाम
हम सभी ने मिलकर सात जून को शमशान घाट कस्बा नगरा के पास से एक व्यक्ति को तमंचा सटाकर उसका मोबाइल फोन छिन लिये थे। वहीं 18 जून को इन्दौली नहर पर खडी बाइक चोरी किये थे जिसकी डिग्गी में एक मोबाइल फोन भी था चुरा लिये थे। 19 जून को विश्वानथपुर नहर के पास एक मोटर साइकिल पर दो महिला पुरुष जा रहे थे उन्हे रोककर मोटर साइकिल छीनने का प्रयास किया था किन्तु मोटर साइकिल स्टार्ट न होने के कारण छोड़ दी थी लेकिन उस दिन भी महिला का मंगलसूत्र व मोटर साइकिल सवार आदमी का मोबाइल फोन लूट लिया था। हम सभी लोग एक साथ मिलकर आस पास के क्षेत्रो में लूट, छिनैती और चोरी कि घटनायें कारित करते है और जो भी धन हम लोगों को मिलता है उसे हम आपस में बराबर बराबर बांट कर उससे अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *