Ballia : कबड्डी चैम्पियनशिप: फाइनल मैच में यूपी पुलिस की टीम ने वाराणसी की टीम को छः अंकों से पराजित कर ट्राफी पर जमाया कब्जा

सपा नेता अवलेश सिंह ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी व पुरस्कार किया प्रदान
आनन्द सिंह पिन्टू
सहतवार (बलिया)। स्व0 बद्रीनाथ सिंह सेवा संस्थान द्वारा आयोजित श्री चैनराम बाबा दिवा/रात्रि 51वीं यूपी सीनियर महिला स्टेट कबड्डी चैम्पियनशिप २०२४ के अंतिम दिन बुधवार की दोपहर में सहतवार बड़ा पोखरा मैदान पर खेले गये फाइनल मैच में यूपी पुलिस की टीम ने वाराणसी की टीम को छः अंकों के अंतर से पराजित कर ट्राफी पर अपना कब्जा कर लिया। यूपी कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल सिंह व सपा नेता अवलेश सिंह ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी व पुरस्कार प्रदान किया।

यूपी पुलिस व वाराणसी के बीच हुए संघर्ष पूर्ण मुकाबले में यूपी पुलिस ने 25 व वाराणसी ने 19 अंक प्राप्त किया। मध्यान्तर से पूर्व भी यूपी पुलिस 15 व वाराणसी ने 9 अंक प्राप्त किया। यूपी पुलिस की कैप्टन शिवानी ने बेहतरीन खेल का प्रर्दशन करते हुए 10 अंक बटोरा तथा उनको बेस्ट ऑलराउंडर का खिताब से सहतवार चेयरमैन सरिता सिंह ने अपने हाथों से दिया। वाराणसी की कैप्टन संतरा पटेल ने भी अच्छा खेलते हुए अपनी टीम के लिए 8 अंक बटोरा।

इसके पूर्व यूपी पुलिस व मुजफ्फरनगर के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले में यूपी पुलिस ने 24-20 के स्कोर से मैच जीत लिया। वाराणसी व पूर्वाेत्तर रेलवे के बीच हुए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में वाराणसी ने 24-22 के स्कोर से मैच जीत लिया। चेयरमैन सरिता सिंह व नीरज सिंह गुड्डू ने विशाल सिंह व अन्य अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान फाइनल मैच के मध्यांतर के दौरान नीरज सिंह गुड्डू ने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य अपने क्षेत्र सहित नगर के खेल प्रेमियों को जागरूक करना है।

बताया कि पूरे देश में महिला सशक्तिकरण को देखकर ही महिला स्टेट चैम्पियनशिप तीसरी बार कराई जा रही है। इसके लिए उन्होंने प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान मंच पर यूपी कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव राजेश सिंह, चैनराम बाबा मठ के महंत सुखदेव दास, कप्तान उपाध्याय, प्रधान प्रभुनाथ गुप्ता, प्रधान शैलेश पासवान, प्रधान प्रेम प्रकाश, प्रधान रंजय सिंह, प्रधान पंकज पासवान, प्रधान विमल राजभर, जिला पंचायत सदस्य रमेश वर्मा, डॉ0 शंभू नाथ सिंह, हीरालाल वर्मा, राजेश्वर सिंह, आनंद सिंह, रंजीत वर्मा, विनय गुप्ता, ध्रुव सिंह, समर बहादुर सिंह, बड़े बाबू सुरेश प्रसाद, बजरंगी सिंह, सहबान अंसारी, प्रशांत सरोज, रूद्रेश अश्वनी गुप्ता, अमित शर्मा, प्रदीप कुमार, बिट्टू सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

कोषाध्यक्ष को स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
उद्घोषक मंच पर ही कबड्डी एसोसिएशन बलिया के चेयरमैन नीरज सिंह गुड्डू व नगर अध्यक्ष सरिता सिंह ने हैंडबॉल नेशनल कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह को माल्यार्पण के पश्चात स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मैच के दौरान पुलिस करती रही चक्रमण
महिला स्टेट कबड्डी चैम्पियनशिप 2024 में पूरी तन्मयता से सुरक्षा के दृष्टिगत खेल के तीनों दिन आधा दर्जन थाने की फोर्स व महिला कांस्टेबल मैच के दौरान चक्रमण करती देखी गई।
चेयरमैन को किया गया सम्मानित
स्थानीय थाना क्षेत्र के ही सामाजिक कार्यकर्ता व ग्राम सभा बिसौली के प्रधान प्रभुनाथ गुप्ता द्वारा कबड्डी एसोसिएशन जनपद बलिया के चेयरमैन नीरज सिंह गुड्डू को सफल आयोजन करने के लिए उन्होंने इस शुभ कार्य हेतु सोने की गणेश की मूर्ति देकर उनको सम्मानित किया ।
खेल से शारीरिक विकास भी होता है : अवलेश सिंह
अपने संबोधन में सपा राष्ट्रीय सचिव अखिलेश सिंह ने कहा कि यह बलिया का गौरव ही है कि अपने जनपद में कबड्डी का इतना बड़ा आयोजन हो रहा है। बताया कि पढ़ने के साथ-साथ कम से कम 1 घंटे अगर कोई भी खेल को खेला जाए तो मानसिक के साथ-साथ शारीरिक विकास भी बच्चों का होगा।

