Ballia : मनियर में युवक की पिटाई से मौत, चार आरोपी गिरफ्तार, तीन डंडे बरामद

बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के उत्तर टोला वार्ड नं.-14 में आपसी विवाद के चलते युवक की हुई पिटाई से मौत के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त तीन डंडे भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं।
घटना का विवरण
शनिवार (27 सितंबर) को मनियर थाने पर एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी कि उसके बड़े भाई की कुछ लोगों से कहासुनी हो गई थी। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। घायल अवस्था में परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में थाना मनियर में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई थी।
ऐसे हुई गिरफ्तारी
रविवार को उपनिरीक्षक विजय कुमार शुक्ला अपनी टीम के साथ इलाके में संदिग्धों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वारदात से जुड़े आरोपी बस स्टैंड मनियर पर मौजूद हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और करीब 11ः15 बजे चारों आरोपियों को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी
लल्लन गुप्ता, पुत्र स्व. सूरज गुप्ता (55 वर्ष), मनीष गुप्ता, पुत्र लल्लन गुप्ता (19 वर्ष), रजनीश गुप्ता, पुत्र लल्लन गुप्ता (18 वर्ष), मंजू देवी, पत्नी लल्लन गुप्ता (50 वर्ष) सभी निवासीगण उत्तर टोला, वार्ड नं.-14, कस्बा मनियर है।

