Asarfi

Ballia : बर्तन की दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान

width="500"

बलिया। शहर के शहीद चौक स्थित अमर बर्तन घर में शुक्रवार/शनिवार की देर रात लगभग दो बजे अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गईं कि पूरा प्रतिष्ठान धधकने लगा। आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम करीब चार बजे मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग काफी फैल चुकी थी। घंटों की कड़ी मशक्कत के बावजूद दमकलकर्मी आग पर पूरी तरह काबू पाने में नाकाम रहे। राहत और बचाव कार्य सुबह तक जारी रहा।


स्थानीय लोग भी अपने स्तर से आग बुझाने और दुकान का सामान बचाने में जुटे रहे, लेकिन तेज लपटों और धुएं के चलते किसी को अंदर जाना मुश्किल हो रहा था। इस भीषण आगजनी में लाखों रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, हालांकि जांच के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी। इस घटना के बाद लोगों में प्रशासन की देरी और लापरवाही को लेकर गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि अगर दमकल समय से पहुंच जाती तो नुकसान इतना बड़ा नहीं होता। यह हादसा शहर में सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़ा करता है, क्योंकि भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में देर रात हुई आगजनी से बड़ा हादसा हो सकता था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *