Ballia : भक्तिमय हुआ छितौनी छाता स्थित छितेश्वर धाम, वृंदावन से पधारीं नेहा शाश्वत का प्रवचन सुनने उमड़ रही भीड़
बलिया। छितौनी छाता स्थित छितेश्वर धाम में आयोजित श्री विष्णु महायज्ञ श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 11 से लेकर 17 नवंबर तक किया गया। प्रत्येक दिन चार बजे से लेकर सात बजे तक कथा होती है जिसमें वृंदावन से पधारीं नेहा शाश्वत द्वारा प्रवचन किया जा रहा है। उनके साथ वृंदावन से टीम पधारी हुई…
