Asarfi

Ballia : श्रीराम को मनाने पहुंचे भरत भैया, प्रसंग देखकर दर्शकों की आंखें नम

width="500"

शिवानंद वागले,
रसड़ा (बलिया)।
रसड़ा की रामलीला में चौथे दिन बुधवार की शाम रामलीला मैदान में श्रीराम को मनाने पहुंचे भैया भरत के प्रसंग को देखकर लोगों की आंखें भर आईं। कलाकारों के जीवंत अभिनय ने लोगों को भाव-विभोर कर दिया। भरत जब ननिहाल से लौटकर अयोध्या पहुंचे तो वहां के दृश्य देख कुछ अनहोनी की आशंका से घबरा गए।

जब राजभवन पहुंचे तो यथा स्थिति देख तुरंत भैया राम को मनाने अपने सहयोगियों संग वन पहुंच गए। वहां पर श्रीराम को मनाने का काफी प्रयास किया। काफी अनुनय विनय के बाद भी राम अयोध्या लौटने को राजी नहीं हुए और भारत को याद दिलाया कि रघुकूल रीति सदा चली आयी, प्राण जाय पर वचन न जाई। साथ ही उन्होंने भारत को अयोध्या के राजधर्म की सीख दी। भैया भरत चरण पादुका लेकर वापस लौटने को मजबूर हो गए।

श्रीराम, लक्ष्मण जब भारत से गले मिलकर उन्हें विदा किए तो रामलीला में उपस्थित हजारों लोगों की आंखें नम हो गई। मेले में बच्चे दौड़ दौड़ कर लुफ्त उठा रहे थे महिलाएं सीडीओ पर बैठकर लीला देखकर भावुक हो गईं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *