Asarfi

Ballia : जब बाढ़ पीड़ितों ने मंत्री को दी आवाज, तो क्रूज से चलती नाव पर उतर गये मंत्री

width="500"

लगभग 10 घंटे तक क्रूज, नाव व एनडीआरएफ के मोटरबोट पर रहे मंत्री
रोशन जायसवाल,
बलिया।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह नौरंगा गांव के बाढ़ पीडितों से मिलकर वापस लौट रहे थे। इसी बीच कुछ बाढ़ पीड़ितों ने मंत्री को आवाज दी। चूंकि मंत्री अधिकारियों के साथ क्रूज पर थे और क्रूज वहां तक नहीं पहुंच पा रही थी। ऐसे में मंत्री ने दूसरे नाव को बुलवाया, गांव के लोग नाव को लेकर क्रूज तक पहुंचे, एक तरफ क्रूज चल रही थी तो दूसरी तरफ नाव।

नदी के बीच धारा में क्रूज से मंत्री नाव पर उतर गये और बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्या सुनी। बाढ़ पीड़ितों ने कहा कि हमारा घर, मकान गंगा में समाहित हो गया। मंत्री ने बाढ़ के बाद आवास और सरकारी मदद देने का आश्वास दिया।
बतातें चले कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मंगलवार को बाढ़ खंड के अधिकारियों व मीडिया कर्मियों के साथ गंगा का रौद्र रूप देखने तथा कटान व बाढ़ पीड़ित लोगों से मिलने के लिये हुकुमछपरा से नौरंगा के लिये चले थे। इस बीच काफी रात हो गयी तो मंत्री क्रूज छोड़ एनडीआरएफ के मोटरबोट से दूबे छपरा के लिये प्रस्थान किये और रात 12 बजे बलिया पहुंचे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *