Ballia : 20 व्यापारियों को यूनियन बैंक ने दिया 12 करोड़ का ऋण

बलिया। व्यापार जगत को बढ़ावा देने के लिये यूनियन बैंक आफ इंडिया ने करीब 20 बड़े व्यापारियों को लगभग 12 करोड़ रूपये का ऋण वितरण किया है। साथ ही बैंक से जुड़े अच्छे ग्राहकों को सम्मानित भी किया। नगर के टाउन हाल रोड स्थित मिर्ची होटल में आयोजित मेगा एमएसएमई आउटरिच कैंप के माध्यम से यूनियन बैंक आफ इंडिया मऊ के क्षेत्रीय प्रमुख शिवकुमार शुक्ला ने ऋण वितरण किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यूनियन बैंक आफ इंडिया 107 वर्ष पूरी कर चुकी है और हर जिले में स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इसके माध्यम से हम लोगों को अपने बैंक से जोड़ रहे है और व्यापार जगत को बढ़ावा देने के लिये ऋण भी दे रहे हैं।

इस अवसर पर घनश्याम दास जौहरी, अजय उपाध्याय, गुड्डू अग्रवाल, सरदार जितेंद्र सिंह, निधेश अग्रवाल, आनंद प्रकाश, मयंक कुमार, मुक्तेश्वर नाथ पांडेय, राणा प्रताप सिंह, संजय मिश्र, उमेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

संचालन प्रशांत कुमार ने किया। बैंक के अधिकारियों में राकेश कुमार, अमित कुमार सिंह ने बैंक की योजनाओं के बारे में लोगों को बताया।

