Ballia : पेड़ गिरने से सिविल लाइन व मिड्ढी फीडर छह घंटे से बंद

बलिया। रिमझिम बारिश के बीच अचानक पेड़ गिरने से चार विद्युत पाल तार सहित ध्वस्त हो गये। इस दौरान धड़ाम की आवाज आयी और भगदड़ मच गयी। वहीं कई लोग बाल-बाल बच गये।

संयोग अच्छा था कि जिला सहकारी बैंक, उद्योग केंद्र, टाउन डिग्री कालेज रविवार के चलते बंद था। यदि ये घटना सोमवार को हुआ होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि जब पेड़ गिरा तो बिजली की सप्लाई चालू थी और जिलाधिकारी आवास और आयुर्वेद अस्पताल से टीडी कालेज चौराहे पर बिजली के तार और खंभे गिरे हुए थे।

वन विभाग के अधिकारी पेड़ को रास्ते से हटाने में लगे हुए है वहीं बिजली विभाग के एसडीओ समेत दर्जनों की संख्या में कर्मचारी लगे हुए है।

एसडीओ ने बताया कि करीब डेढ़ लाख रूपये की क्षति हुई है। पेड़ गिरने से सिविल लाइन और मिड्ढी फीडर छह घंटे से बंद है जिससे विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है और उपभोक्ता परेशान है।

