Ballia : बलिया शहर के अग्रसेन मार्ग के व्यापारियों को किया सम्मानित

बलिया। अपने पुराने समय से नाम कमाने वाला सिनेमा रोड को पिछले वर्ष नगर पालिका परिषद ने महाराजा अग्रसेन मार्ग के नाम से बोर्ड में पारित किया था। एक वर्ष पूरे होने के बाद समस्त वैश्य समाज बलिया नगर के लोगों ने अग्रसेन मार्ग पर निवास व व्यापार करने वाले व्यापारियों को सम्मानित किया। मार्ग के दोनों तरफ स्थित व्यापारियों ने महाराजा अग्रसेन के सम्मान में लोगों को जागरूक कर रहे अग्रवाल समाज के लोगों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर रामगोपाल आशुतोष मुकुन्द, बटेकृष्ण गोपाल, संजय गर्ग, राधेश्याम, अनिल, दीपक, अभिषेक, श्रीजन, राकेश, आशीष व करण मौजद रहे।

