Asarfi

Ballia : आज से करीब बीस साल पहले बलिया आये थे भारतीय सिनेमा के शानदार कलाकार धर्मेंद्र

width="500"

रोशन जायसवाल,
बलिया।
आज से बीस साल पहले लगभग नवंबर 2004 में बलिया आये थे भारतीय सिनेमा के शानदार कलाकार धर्मेंद्र। आवास विकास कालोनी स्थित टेलीफोन गेस्ट हाउस मे एक रात बिताई थी। धर्मेंद्र पकड़ी थानांतर्गत पूर गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। गांव के एसपी सिंह ने साई मंदिर निर्माण हेतु एक सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र और भजन सम्राट अनूप जलौटा का कार्यक्रम आयोजित किये थे। जिसमें भारत सरकार के मंत्री भी आए हुए थे।


गौरतलब हो कि बाबतपुर एयरपोर्ट से फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर भानुप्रताप सिंह बबलू गाजीपुर होते हुए बलिया पहुंचे थे। करीब आठ बजे रात को टेलीफोन गेस्टहाउस में पत्रकारों से उन्होंने बातचीत की थी।

उस वक्त दैनिक जागरण अखबार के प्रमोद उपाध्याय, आज अखबार के रणविजय सिंह, दैनिक जागरण के फोटोग्राफर जगत कुमार पटेल, अमर उजाला से फोटोग्राफर दयानंद मिश्र और हिन्दुस्तान अखबार के छायाकार रोशन जायसवाल भी मौजूद थे।


धर्मेंद्र ने सभी पत्रकारों से करीब एक घंटे तक बातचीत की थी। इसके बाद दूसरे दिन सुबह करीब दस बजे पूर गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वहां पर करीब चार से पांच घंटे तक रहे।

उसके बाद धर्मेंद्र उसी दिन गेस्ट हाउस पहुंचे और सीधे बाबतपुर एयरपोर्ट के लिये निकले। फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने जीवनकाल में पहली बार बलिया आये हुए थे और उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी की चर्चा भी की थी। ऐसे महान कलाकार धर्मेंद्र को बलियावासियों ने भी नमन किया है और उनकी आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *