Ballia : अधीक्षण अभियंता पर जानलेवा हमला, कार्यालय में हंगामा, पुलिस जांच में जुटी

बलिया। विद्युत विभाग में शनिवार को बड़ा हंगामा हो गया जब शिकायत करने पहुंचे कुछ उपभोक्ताओं ने कार्यालय में हंगामा करना शुरू कर दिया। इसी बीच हंगामा करने वालों में एक व्यक्ति ने अचानक अधीक्षण अभियंता लाल सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। साथी कर्मचारियों ने किसी तरह बीच-बचाव कर अधिकारी को सुरक्षित बाहर निकाला। हमलावर मौका पाकर फरार हो गए।
कब और कैसे हुई घटना
जानकारी के अनुसार, अधीक्षण अभियंता लाल सिंह दोपहर लगभग 12ः30 बजे अपने कार्यालय में नियमित कार्य कर रहे थे। तभी अचानक करीब 20-25 लोग कार्यालय में घुस आए और बिना कारण बताए हंगामा शुरू कर दिया।
अधीक्षण अभियंता का आरोप है कि इसी दौरान सागरपाली निवासी मुन्ना बहादुर सिंह ने उन पर लात-घूंसों से जानलेवा हमला किया। न सिर्फ यह, बल्कि उसने कार्यालय के जरूरी कागजात फाड़ने की भी कोशिश की। कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने शोर मचाकर बीच-बचाव किया और किसी तरह अभियंता को बचाया। इसके बाद हमलावर मौके से भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी।
बिजली विभाग में चर्चा का विषय
इस घटना के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारियों में आक्रोश है। वे कह रहे हैं कि यदि उपभोक्ताओं की समस्याएं हैं तो उन्हें कानूनी रास्ता अपनाना चाहिए, न कि इस तरह हिंसा करना। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
शिकायत करने पर हुई मेरी पिटाई
वहीं भाजपा कार्यकर्ता मुन्ना बहादुर सिंह का आरोप है कि पिछले सागरपाली गांव में पिछले 10 साल से बिजली की समस्या है। इसकी शिकायत लेकर बिजली विभाग में गया था। जहां अधीक्षण अभियंता सहित विद्युत कर्मियों ने मेरी जमकर पिटाई कर दी। जिला अस्पताल में उन्हें भर्ती किया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

