Ballia : बलिया के सिपाही ने कुंभ स्नान करने जा रहे युवक की बचायी जान

अजय तिवारी,
दोकटी (बलिया)। कुंभ स्नान करने जा रहा युवक को वाराणसी स्टेशन पर शिव गंगा एक्सप्रेस से बलिया निवासी सिपाही ने बचाया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार के शाम कुंभ स्नान करने एक युवक वाराणसी स्टेशन पर ट्रेन पकड़ रहा था धक्के और भीड़ के कारण युवक वाराणसी स्टेशन के पटरी पर गिर गया और बेहोश हो गया।
उसी पटरी पर शिवगंगा एक्सप्रेस गुजरने वाली थी ट्रेन का समय भी हो गया था उसी समय बलिया जिले के बैरिया तहसील निवासी रविशंकर साह जो जौनपुर जिले के सराय ख्वाजा थाना में पोस्टेड है कुंभ मेला के वजह से उसकी ड्यूटी वनारस स्टेशन पर लगी है कि नजर पटरी पर गिरे युवक पर पड़ी तत्काल कूदकर ट्रेन से युवक को बचा लिया। इलाज के लिए बगल के अस्पताल में ले गया पूछे जाने पर युवक ने अपना नाम आशुतोष गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता उम्र 35 साल और पता अब्दुल्लापुर जिला गाजीपुर बताया। बताया कि मैं कुंभ स्नान करने के लिए प्रयाग राज जा रहा था ट्रेन को पकड़ने के प्लेटफार्म पर खड़ा था कि भीड़ के धक्के से मैं पटरी पर गिर गया और बेहोश हो गया।

