Ballia : वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दुबे को जमकर मिली बधाईयां

रोशन जायसवाल
बलिया। वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दुबे के 40वें जन्मदिन पर ढेर सारी बधाईयां मिली है। सुबह से लेकर देर रात तक लोग कोषागार व परिसर में पहुंचक बधाईयां देते रहे।

जिला कोषागार में आनंद दुबे के चेंबर में बेसिक शिक्षाधिकारी मनीष कुमार सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष संत कुमार मिठाई लाल समेत पेंशनर, पत्रकार, कलाकार, साहित्यकार, रचानाकर, अधिकारियों ने बधाई दी।

इस अवसर पर केक भी काटा गया और लोगों ने उन्हें बुके भी भेंट की। शाम के वक्त पेंशनर आनंद उपवन के पास स्थित क्रांति कुआं पर विशेष आयोजन किया गया और उस कुएं के इतिहास के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर शिव मंदिर में पूजन पाठ और भजन हुआ और सबको शुद्ध देशी घी का पूड़ी और सब्जी तथा मिष्ठान वितरण किया गया।

कार्यक्रम के अंत में आनंद दुबे ने जन्मदिन पर बधाई देने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान जिला कोषागार परिवार की तरफ से कैशियर रामचंद्र ने बुके भेंट कर वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दुबे को सम्मानित किया।

